Saturday 10 September 2016

अरवा एक प्राचीन वास्तुकला

    अरवा इस्लामिक वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है। इस वास्तुकला को भारत में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों , प्राचीन महलों, बुर्जों, मकबरों, भवनों की दीवारों आदि पर बना हुआ देखा जा सकता है। जहाँ एक ओर यह वास्तुकला दीवारों की खूबसूरती को बढ़ाती है ,वहीं दूसरी ओर इस पर दीया या विभिन्न वस्तुओं को रखने की प्राचीन सभ्यता चली आ रही है। कहीं कहीं आप अरवा को दीवारों पर नक्काशी किये हुए देख सकते है। यह कला आज विलुप्त होने की कगार पर है ।
अरवा की दीवार पर नक्काशी


 इस वास्तुकला का प्रयोग आज महज भारत के ग्रामीण इलाकों के भवन निर्माण में किया जा रहा है ।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1028035187290607&set=pcb.1028038107290315&type=3&theater 

No comments:

Post a Comment